Cricket Image for भारतीय बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने बताया, इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसे कर रहे थे ध्यान भटक (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एकमात्र टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन हम अपने लक्ष्य पर अडिग रहे।
दीप्ति ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था और अपनी टीम को हार के मुंह से निकालने में अहम भूमिका अदा की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
दीप्ति ने क्रिकइंफो से कहा, "इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हर गेंद और हर ओवर के बाद ध्यान भटकाने की कोशिश लेकिन मैंने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया।"
उन्होंने कहा, "वे लगातार हमारे करीब आ रहे थे और हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने स्नेह राणा के साथ हर गेंद के बाद चर्चा की जिससे मैच पर ध्यान केंद्रित कर सकें।"