England vs Ireland Test: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (1 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 25 वर्षीय तेत गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेंगे। लेकिन क्रिस वोक्स को मौका नहीं मिला है।
टंग को चोटिल जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। एंडरसन और रॉबिनसन इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं,जिसका ऐलान हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पहले ही कर चुके हैं। वहीं मार्क वुड अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टंग ने इस साल की शुरूआत में श्रीलंका ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। टंग ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 162 विकेट दर्ज हैं। 2014 के बाद टंग वोस्टरशायर के दूसरे गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। इससे पहले इस काउंटी टीम से मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।
The XI to start a mega summer of cricket! pic.twitter.com/984fcr5mig
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2023