England Playing XI for Sydney Test, Ollie Robinson Ruled Out (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (5 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन कंधे में परेशानी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रॉबिन्सन ने सीरीज में अब तक सीरीज में 9 विकेट हासिल किए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में 68 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है।
रॉबिन्सन की जगह तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। ब्रॉड को ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में जगह नहीं मिली थी।