Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने की धमाकेदार वापसी,आयरलैंड पर बनाई 181 रनों की बढ़त

लंदन, 26 जुलाई | इंग्लैंड ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन आयरलैंड पर 181 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने गुरुवार को दिन का खेल

Advertisement
Sam Curran
Sam Curran (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2019 • 12:44 PM

लंदन, 26 जुलाई | इंग्लैंड ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन आयरलैंड पर 181 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 303 बना लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड 21 और ओली स्टोन बिना खाता खोले क्रीज पर टिके हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2019 • 12:44 PM

पहले दिन केवल 85 रनों पर सिमटने और पहली पारी में 122 रनों से पिछड़ने के बाद मेजबान टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्सन महज छह रन बनाकर 26 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

Trending

इसके बाद, जैक लीच ने जेसन रॉय के साथ दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। 

आयरलैंड की टीम हालांकि वापसी करने में कामयाब रही। 171 के कुल योग पर स्टुअर्ट थॉम्पसन ने रॉय (72) को आउट करके मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। इसके तुरंत बाद 182 के स्कोर पर टिम मुर्टघ ने लीच (92) को पवेलियन की राह दिखाई। 

जो डेनली भी 10 रन बनाकर आउट हुए और जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट हो गए। 

चाय के बाद मेजबान टीम ने मोईन अली (9), जोए रुट (31) और क्रिस वोक्स (13) के विकेट खोए। युवा खिलाड़ी सैम कुरेन ने 29 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेलकर इंग्लैंड की बढ़त को 150 के पार पहुंचाया। 

आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने तीन और थॉम्पसन एवं ब्यॉड रैंकिन को दो-दो विकेट मिले। मुर्टघ को एक विकेट मिला।
 

Advertisement

Advertisement