IND vs ENG,डे-नाइट टेस्ट : टीम इंडिया की ड्रीम शुरूआत, पहले सत्र में इंग्लैंड के 4 विकेट झटके
भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट
इसके बाद हालांकि रूट और क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी। लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा।
रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए। आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
Trending
कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्रॉली का धैर्य भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए। क्रॉली टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने। क्रॉली को अक्षर ने पगबाधा किया। क्रॉली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
क्रॉली के आउट होने के बाद स्टोक्स और ओली पोप ने चायकाल तक इंग्लैंड को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।