IND vs ENG,डे-नाइट टेस्ट : टीम इंडिया की ड्रीम शुरूआत, पहले सत्र में इंग्लैंड के 4 विकेट झटके
भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट
भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी ड्रीम शुरूआत की। इंग्लैंड की पहली पारी में चायकाल के समय बेन स्टोक्स 19 गेंदों पर एक चौके की बदौलत छह रन और ओली पोप आठ गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
Trending
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने दो और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम की शुरूआत सही नहीं रही।
इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। डॉमिनकी सिब्ले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।