Cricket Image for IND vs ENG,डे-नाइट टेस्ट : टीम इंडिया की ड्रीम शुरूआत, पहले सत्र में इंग्लैंड के 4 (Indian Cricket Team, Image Credit: BCCI)
भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक 81 रनों पर इंग्लैंड के चार विकेट गिराकर इस डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी ड्रीम शुरूआत की। इंग्लैंड की पहली पारी में चायकाल के समय बेन स्टोक्स 19 गेंदों पर एक चौके की बदौलत छह रन और ओली पोप आठ गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने दो और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए हैं।