BAN vs ENG: इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने रचा वन डे में नया इतिहास, बांग्लादेश को मिली हार
मीरपुर, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अपना पहला मैच खेल रहे जैक बॉल (5 विकेट) और आदिल राशिद (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की दम पर इंग्लैंड ने शक्रुवार को मेजबान बांग्लादेश को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में
मीरपुर, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अपना पहला मैच खेल रहे जैक बॉल (5 विकेट) और आदिल राशिद (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की दम पर इंग्लैंड ने शक्रुवार को मेजबान बांग्लादेश को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में 21 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बांग्लादेश 47.5 ओवरों में 288 रनों पर ही ढेर हो गई।
धोनी का बड़ा खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे
बॉल इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण वन डे मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
Trending
बांग्लादेश के लिए इमरुल कयास ने 112 और शाकिब अल हसन ने 79 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी भी की। जब तक यह दोनों बल्लेबाज मैदान पर खेल रहे थे तब तक बांग्लादेश की जीत तय लग रही थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मेजबान टीम अपनी लय खो बैठी और मैच हार गई।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की फ्रैंड लिस्ट में शामिल हुए विराट कोहली, जो किया उससे होगा आपको गर्व
बांग्लादेश को सधी हुई शुरुआत मिली। पारी की शुरुआत करने आए तमीम इकबाल (17) ने कयास के साथ पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद सब्बीर रहमान (18) और महामदुल्लाह (25) के विकेट नियमित अंतराल पर गिर जाने से मेजबान संकट में आ गए थे।
कयास और शाकिब ने साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन निचला क्रम पूरी तरह विफल रह जाने के कारण टीम मैच नहीं जीत सकी। कयास ने 119 गेंदों में 11 चौके एवं दो छक्के लगाए। वहीं शाकिब ने 55 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी की खूबसूरत वाइफ से
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स (101), कप्तान जोस बटलर (63) और अपना पदार्पण वन डे मैच खेल रहे बेन डकेट (60) की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकासन पर 309 रन बनाए थे। स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके एवं चार छक्के लगाए। डकेट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।