Advertisement
Advertisement
Advertisement

इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

इंग्लैंड के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मंगलवार (28 जून) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रैस रिलीज जारी कर मोर्गन के संन्यास की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 28, 2022 • 18:50 PM
इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मंगलवार (28 जून) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रैस रिलीज जारी कर मोर्गन के संन्यास की पुष्टि की है। मोर्गन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में खेला था। पहले दो वनडे में मोर्गन खाता भी नहीं खोल पाए थे और चोटिल होने के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। पिछले 28 इंटरनेशऩल पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले थे। 

पिछले साल मोर्गन ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में भारत में होने वाला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। हालांकि मौजूदा फॉर्म और खराब फिटनेस के चलते मोर्गन ने 28 जून को संन्यास का ऐलान कर दिया।

Trending


मोर्गन ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले। वनडे में 248 मुकालबों में 7701 रन बनाए, वहीं 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 2458 रन। टेस्ट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके और 16 मैच में सिर्फ 700 रन जोड़े। 

साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद मोर्गन को एलिस्टर कुक की जगह इंग्लैंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। मोर्गन ने वनडे में 126 मैच में और टी-20 इंटनरेशनल में 72 मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, वहीं 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 

बता दें कि मोर्गन का जन्म आयरलैंड के डबलिन में हुआ था। उन्होंने 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में आयरलैंड के लिए खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। आयरलैंड के लिए 22 वनडे मैच खेलने के बाद वह 2009 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल हो गए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement