Advertisement

यशस्वी जायसवाल की वजह से टॉम हार्टले ने डेब्यू पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,146 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर

Advertisement
यशस्वी जायसवाल की वजह से टॉम हार्टले ने डेब्यू पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,146 साल में दूसरी बार हु
यशस्वी जायसवाल की वजह से टॉम हार्टले ने डेब्यू पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,146 साल में दूसरी बार हु (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 25, 2024 • 04:29 PM

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर करने उतरे हार्टले के करियर की पहली गेंद पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डीप मिडवेकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 25, 2024 • 04:29 PM

टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज को करियर की पहली गेंद पर छक्का पड़ा है। इससे पहले बांग्लादेश के सोहाग गाजी के साथ ऐसा हुआ था, उन्होंने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू किया था और उनकी पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने छक्का जड़ा था। 

Trending

हालांकि बल्लेबाजी के लिहाज से हार्टले का डेब्यू अच्छा रहा। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बेन डकेट ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो औऱ जो रूट के बीच भी चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली, वहीं जॉन बेयरस्टो ने 37 रन, बेन डकेट ने 35 रन और जो रूट ने 29 रन बनाए।

Also Read: Live Score

भारत के लिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट और अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।

Advertisement

Advertisement