Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा,1177 विकेट लेने वाले दो दिग्गजों समेत 8 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

England Squad for West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2022 • 07:44 AM
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा,जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड समेत 8 खिलाड़ियों की
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा,जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड समेत 8 खिलाड़ियों की (Image Source: Twitter)
Advertisement

England Squad for West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ड ब्रॉड (Stuart Broad) को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, इस फैसले का यह मतलब नहीं है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के तौर पर उनके लिए चीजें खत्म हो चुकी हैं।  

एशेज सीरीज में मिली 4-0 की करारी हार के बाद एशले जाइल्स, क्रिस सिल्वरवुड और ग्राहम थोरपे को अपना पद गंवाना पड़ा। स्ट्रॉस, वेस्टइंडीज दौरे के लिए पॉल कॉलिंगवुड और सिलेक्टर जेम्स टेलर ने मिलकर एंडरसन और ब्रॉड को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया। इन दोनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर इंग्लैंड के लिए 1177 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। 

Trending


इसके अलावा एशेज सीरीज का हिस्सा रहे डेविड मलान, डोम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर और हसीब हमीद को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। 

ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स लीज और तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार टीम में मौका मिला है। इसके अलावा साकिब महमूद और मैट पार्किंसन को भी जगह मिली है। विकेटकीपर की भूमिका में बेन फोक्स नजर आएंगे। 

वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 8 मार्च से एंटीगुआ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बारबाडोस में 16 मार्च से और तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 मार्च से ग्रेनेडा में होगा।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड


Cricket Scorecard

Advertisement