Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड से पार पाना अब भी मुश्किल : धोनी

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम अपनी विरोधी टीम को कम करके नहीं आंक रही है। श्रीलंका से घरेलू सरजमीं पर श्रृंखला गंवाने से भले ही इंग्लैंड का आत्मविश्वास डगमगा गया हो, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनकी टीम

Advertisement
M.S Dhoni
M.S Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 17, 2015 • 01:14 PM

लीसेस्टर/ नई दिल्ली 26,जून (हि.स.)। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम अपनी विरोधी टीम को कम करके नहीं आंक रही है। श्रीलंका से घरेलू सरजमीं पर श्रृंखला गंवाने से भले ही इंग्लैंड का आत्मविश्वास डगमगा गया हो, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनकी टीम को कम करके आंकने की गलती नहीं करेंगे। धौनी ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को अब भी हराना मुश्किल है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 17, 2015 • 01:14 PM

भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आप यह देखते हो कि आपकी विरोधी टीम कितनी अच्छी है और मेरा मानना है कि इंग्लैंड अब भी काफी मजबूत टीम है। उन्से पूछा गया कि श्रीलंका से 0-1 से श्रृंखला गंवाने वाले इंग्लैंड से खेलने का यह सही समय है, उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। धौनी ने कहा, 'यह बहुत लंबी श्रृंखला है। पांच टेस्ट मैच के बाद हमें पांच एकदिवसीय और एक ट्वटी-ट्वटी मैच खेलना है।

Trending

भारतीय कप्तान ने कहा, 'प्रत्येक खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है और आपको सही समय पर खिलाड़ी का पक्ष लेने की जरूरत पड़ती है क्योंकि जब आप बड़ी पारियां खेलते हैं उस समय तो हर कोई आपके साथ होगा।'

भारत की वर्तमान 18 सदस्यीय टीम में से केवल धौनी, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा ने ही इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन धौनी ने कहा कि टीम के कई अन्य खिलाड़ी अलग-अलग तरह की क्रिकेट इंग्लैंड में खेल चुके हैं और उस अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा। हम पहले टेस्ट मैच से 15 से 20 दिन पहले यहां पहुंच गए हैं जिससे निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement