Advertisement

बेन स्टोक्स,जो डेनले ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी की मुसीबत,इंग्लैंड को बढ़त हुई 382 रन

15 सितंबर,नई दिल्ली। जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त

Advertisement
Joe Denly and Ben Stokes
Joe Denly and Ben Stokes (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2019 • 10:32 AM

इंग्लैंड ने चायकाल के बाद दो विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेलने ने 82 और स्टोक्स ने अपनी पारी को 57 रन से आगे बढ़ाया। दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम चायकाल के बाद लड़खड़ा गई और उसने 120 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2019 • 10:32 AM

इंग्लैंड को तीसरे सत्र के शुरू होते ही स्टोक्स को 214 के स्कोर पर खो दिया। स्टोक्स ने 115 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और डेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की।

Trending

स्टोक्स के आउट होने के बाद डेनले भी आउट होकर करियर के अपने पहले शतक से चूक गए। उन्होंने 206 गेंदों की शानदार पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। डेनले ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।

स्टोक्स और डेनले के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 249 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (14), 279 के स्कोर पर सैम कुरेन (17), 305 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (6) और इसी स्कोर पर जोस बटलर (47) के रूप में अपना आठवां विकेट खोया। बटलर ने 63 गेंदों पर छह चौके लगाए।

जोफरा आर्चर छह गेंदों पर तीन और जैक लीच 17 गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने अब तक तीन, पीटर सिडल और मिशेल मार्श ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया है।

इससे पहले, इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नौ रनों के साथ की। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्सइ और जो डेनले ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी। बर्न्सो 20 रन के निजी स्कोर पर नाथन लॉयन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपके गए।

लॉयन ने ही कप्तान जो रूट को भी आउट किया। ऑफ स्पिनर की एक गेंद रूट के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में जा समाई। रूट ने 21 रन बनाए।
 

Advertisement


Advertisement