जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम 7 टी20 खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर (शुक्रवार) से कराची के नेशनल स्टेडियम में होगी। इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। 7 टी20 के अलावा, इस दौरे में 3 टेस्ट भी शामिल हैं। टी-20 सीरीज के बाद अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद दिसंबर में टेस्ट मैच होंगे।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। जब पीसीबी के अधिकारी इंग्लैंड की टीम का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे तो टीम के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे लेकिन जब इंग्लिश टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली और पाकिस्तान की सड़कों से होते हुए अपने होटल के लिए जा रही थी तो उन्हें रास्ते में उबड़-खाबड़ और खराब सड़कों की सूरत भी देखनी पड़ी।
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस खराब सड़क का वीडियो साझा किया है जिसके बाद पीसीबी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इंग्लैंड की टीम की हवाई अड्डे से होटल तक बस के दौरान जो सड़क दिखाई दे रही है उसकी हालत काफी खराब देखी जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
England team travelled on this road to Move n Pick hotel… very sad and hurtful … at least for an international team this road should have been repaired… at least patch work #EnglandinPakistsn pic.twitter.com/zatcBejCmu
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) September 15, 2022