इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की तिकड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 7 साल बाद भारत में ह ()
10 नवंबरर,राजकोट(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट मैचों में 7 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम के खिलाफ भारत के किसी विदेशी टीम तीन क्रिकेटरों ने शतक लगाया है।
जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO
इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट समेत बेन स्टोक्स और मोइन अली की हरफनमौला जोड़ी ने शानदार शतक लगाकर 537 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बेन स्टोक्स ने 128 रन, जो रूट ने 124 रन और मोइन अली 117 रन की दमकार पारी खेली। राहुल द्रविड़ की वापसी होगी टीम इंडिया में, वर्ल्ड टी - 20 के लिए जुड़ेगें