Advertisement

BCCI ने की भारत-इंग्लैंड टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल की घोषणा, देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से भारत दौरे की शुरुआत करेगी। इसके

Advertisement
England tour of India 2021 schedule announced
England tour of India 2021 schedule announced (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 10, 2020 • 05:37 PM

इंग्लैंड अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा और अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम इन 12 मैचों में से सात मैचों की मेजबानी करेगा। सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम भारत के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 10, 2020 • 05:37 PM

यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। से सभी मैच-चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में खेले जाएंगे।

Trending

इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सीधे भारत दौरे पर आएगी। भारत दौरे पर वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जोकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगा।

डब्ल्यूटीसी के तहत दोनों टीमों के बीच अंतिम सीरीज होगी क्योंकि इसके बाद जून में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा।

मोटेरा स्टेडियम तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा। सरदार पटेल स्टेडियम की क्षमता 1 लाख दर्शकों की है।

इससे पहले, भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बीते साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में और चौथा टेस्ट भी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। इस स्टे्िडयम की क्षमता एक लाख बताई जा रही है।

टी-20 सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से होगी। 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी-20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए सबसे लंबे समय तक बायो बबल का काम करेगा।

इसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। महामारी के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया गया था।

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है, " बीसीसीआई की प्राथमिकता दोनों टीमों का स्वास्थ है और हम इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे कि यह दौरा बीसीसीआई और ईसीबी की मेडिकल टीम के सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के मुताबिक हो। दोनों बोर्ड ने इस सीरीज के लिए मिलकर काम किया है। यह कोविड-19 के बाद भारत की घर में पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी।"

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा, " भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में काफी अहम होती है और पूरे विश्व के प्रशंसक इसमें रुची रखते हैं। हम बीसीसीआई की प्लानिंग से काफी खुश हैं। उन्होंने चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे तीन स्थलों को चुना है जो बायो सिक्योर बबल में मेजबानी करने को तैयार हैं।"

भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने गॉल स्टेडियम में बिना दर्शकों के खाली स्टेड़ियम में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

भारत को अगले साल अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत को पहला टेस्ट नॉटिंघम में चार से आठ अगस्त तक, दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 12 से 16 अगस्त तक, तीसरा हेडिंग्ले में 25 से 29 अगस्त तक, चौथा ओवल लंदन में दो से छह सितंबर तक और पांचवां तथा अंतिम 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट,वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल (England Tour of India 2021 Schedule)

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट, 5 से 9 फरवरी, चेन्नई

दूसरा टेस्ट, 13 से 17 फरवरी, चेन्नई

तीसरा टेस्ट- 24 से 28 फरवरी, अहमदाबाद  (डे-नाइट)

चौथा टेस्ट- 4 से 8 मार्च, अहमदाबाद

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 इंटरनेशनल, 12 मार्च, मोटेरा, अहमदाबाद

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, 14 मार्च, मोटेरा, अहमदाबाद

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, 16 मार्च, मोटेरा, अहमदाबाद

चौथा टी-20 इंटरनेशनल, 18 मार्च, मोटेरा, अहमदाबाद

पांचवा टी-20 इंटरनेशनल, 20 मार्च, मोटेरा, अहमदाबाद

वनडे सीरीज

पहला वनडे, 23 मार्च को पुणे में

दूसरा वनडे, 26 मार्च को पुणे में

तीसरा वनडे, 28 मार्च को पुणे में

Advertisement

Advertisement