इंग्लैंड अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा और अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम इन 12 मैचों में से सात मैचों की मेजबानी करेगा। सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम भारत के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा।
यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। से सभी मैच-चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सीधे भारत दौरे पर आएगी। भारत दौरे पर वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जोकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगा।