England vs India, 2nd Test: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने अच्छे बरताव से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 18.4 ओवर के दौरान बारिश के कारण जब खेल रुक तब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस जाने के लिए आगे बढ़े थे। उस समय टीम इंडिया ने 46/0 का स्कोर बनाया था।
जैसे ही दोनों सलामी बल्लेबाज डगआउट की तरफ पहुंचे, केएल राहुल अपने साथी रोहित शर्मा को पहले ड्रेसिंग रूम में जाने देने के लिए बाउंड्री रोप के पास रुक गए। केएल राहुल को ऐसा करता देखकर रोहित शर्मा ने उन्हें पहले आगे जाने के लिए धक्का दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जा रहा है।
बता दें कि जेम्स एंडरसन द्वारा रोहित शर्मा को आउट करने से पहले उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े थे। रोहित शर्मा ने 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए थे। वहीं उनके आउट होने के बाद उनके साथी केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाया।
Love this. KL stopped to let Rohit go first, Rohit pushed him outpic.twitter.com/kan00vDvQs
— jd (@j_dhillon7) August 12, 2021