Advertisement

'मुझे यकीन है कि विराट भैया भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीत दिलाएंगे'

England vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है। भारत के दौरे पर 3-1 से शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम भारत की मेजबानी करने

Advertisement
Cricket Image for England Vs India Yuzvendra Chahal Says We Have A Strong Side To Win
Cricket Image for England Vs India Yuzvendra Chahal Says We Have A Strong Side To Win (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 03, 2021 • 05:20 PM

England vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर 3-1 से शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम भारत की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में काफी कठिन हालात रहने वाले हैं लेकिन कोहली के नेतृत्व में युजवेंद्र चहल को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया इस सीरीज को जीतेगी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 03, 2021 • 05:20 PM

युजवेंद्र चहल का मानना ​​​​है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में बहुत आत्मविश्वास होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान चहल ने कहा, 'यह सीरीज काफी रोमांचक होगी। मैं भारत को सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखता हूं। ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। मुझे यकीन है कि विराट भैया भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीत दिलाएंगे।'

Trending

युजवेंद्र चहल ने आगे कहा, 'हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी समय सफलता हासिल कर सकते हैं। हमारे पास विराट भैया, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित भैया और ऋषभ हैं जो शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में हमारे पास बुमराह, शमी भैया और इशांत भैया हैं। अश्विन और जडेजा भी हैं। इसलिए, हमारे पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का एक शानदार मौका है।'

बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं मंयक के अलावा पहले ही वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में सीरीज जीतना एक काफी बड़ी चुनौती होगी।

Advertisement

Advertisement