Advertisement

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप मैच में खाली दिखा स्टेडियम, सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ हो चुका है लेकिन इस पहले मैच को देखने के लिए फैंस ज्यादा संख्या में नहीं पहुंचे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 05, 2023 • 15:34 PM
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप मैच में खाली दिखा स्टेडियम, सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप मैच में खाली दिखा स्टेडियम, सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल (Image Source: Google)
Advertisement

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ हो चुका है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और मज़े की बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच ही पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। ऐसे में फैंस को उस फाइनल जितना रोमांच ही इस मैच में दिख सकता है।

हालांकि, इस मैच के लिए फैंस के बीच में उतना उत्साह नहीं दिखा जितना उम्मीद की जा रही थी। इस मैच के शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम में सिर्फ गिनती के फैंस ही नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि पाकिस्तानी फैंस भारत को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Trending


Also Read: Live Score

कुछ समय पहले पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के मुल्तान में भी खाली स्टेडियम देखा गया था जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान को ट्रोल किया था लेकिन अब अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का हाल देखकर पाकिस्तानी फैंस ने भारत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से खाली स्टेडियम पर रिएक्ट कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement