ENG vs PAK: 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी इंग्लैंड, जानें संभावित 11 खिलाड़ी
इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (21 अगस्त) से साथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतक इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा करने से इरादे से उतरेगी,वहीं पाकिस्तान सीरीज ड्रॉ कराना...
जहां एक तरफ इंग्लैंड की टीम अपने घर में एक और सीरीज जीतना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम 2010 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारी है और मेहमान टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इंग्लैंड इस समय तीसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 153 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Trending
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स , जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुरैन, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स ।
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, अशद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह।