England vs Pakistan 3rd Test Probable XI (Image Source: ICC Twitter)
इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (21 अगस्त) से साथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतक इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा करने से इरादे से उतरेगी,वहीं पाकिस्तान सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी जबकि दूसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रॉ हो गया था।
शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी से जीती गुयाना अमेजन वॉरियर्स, देखें Photo हाईलाइट्स
दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खराब रोशनी एक बेहद समस्या बनी हुई थी। हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मिलकर फैसला लिया है कि अगर मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ लगता है तो मैच को तय समय से पहले शुरू किया जा सकता है।