Cricket Image for England Vs West Indies Final Joel Garner 1979 World Cup Thrashed England (1979 world cup final)
बिग बर्ड के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज का 6 फीट 8 इंच लंबा गेंदबाज जो अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज के दिलों में खौफ पैदा कर देता था। इस गेंदबाज की दहशत का आलम आप ऐसे ही समझ सकते हैं कि एक तो भाई साहब की हाइड 6 फीट 8 इंच, 2 फुट उछलकर गेंद करते थे और हाथ 3 फुट ऊपर से आता था। टोटल 12 फीट की हाइट से 150 KMPH कि रफ्तार वाली गेंद को बल्लेबाज को खेलना पड़ता था।
इस गेंदबाज का नाम जोएल गार्नर (Joel Garner) था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 1983 में मूवी के कैरेक्टर यशपाल शर्मा के मुख से आपने इस गेंदबाजी की तारीफ होते हुए सुना होगा। जोएल गार्नर का नाम यकायक जहन में आने के पीछे की वजह साल 1979 का वर्ल्ड कप है। साल 1979 आज ही के दिन वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।


