भारत में क्रिकटर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग किसी सेलब्स से कम नहीं है। विराट कोहली से लेकर धोनी तक ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस को मैदान के अंदर और मैदान के बाहर सारी हदें पार करते हुए देखा जा चुका है। इसी कड़ी में हम आज आपके साथ शेयर करेंगे ऐसा किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। आउट होकर पवेलियन लौट रहा था बल्लेबाज की तभी स्टैंड से एक लड़की दौड़कर मैदान पर आती है और उसे किस करने लगती है।
हम बात कर रहे हैं 60 के दशक के उस भारतीय क्रिकेटर की जिनके प्रति महिलाओं की दीवानगी देखते बनती थी। अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig) की गिनती अपने ज़माने में दुनिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में होती थी। 1960 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई टेस्ट मैच के दौरान ही ये वाक्या हुआ जिसने लाइव मैच के दौरान क्रिकेटर को शर्म से लाल कर दिया।
पवेलियन लौटते वक्त घटा था वाक्या
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच खेला जा रहा था। टीम इंडिया इस मैच को हारने की कगार पर थी लेकिन, दूसरी पारी में अब्बास अली ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। टी ब्रेक के बाद जब अब्बास अली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब उनके साथ ये वाक्या घटा।

