Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप 2019,सुपर ओवर के बाद हारा न्यूजीलैंड,ये खिलाड़ी बना जीत के हीरो

लंदन, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड...

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2019 • 01:07 AM

लंदन, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार वर्ल्ड विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2019 • 01:07 AM

यह मैच हर मायने में ऐतिहासिक रहा। इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा। 

Trending

मैच सुपर ओवर में गया। यह वर्ल्ड कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया। और यहीं मैच का असल रोमांच और नाटक शुरू हुआ। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी। उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया। ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली। 

Advertisement

Read More

Advertisement