Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs PAK: तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीती सीरीज, इन दो खिलाड़ियों ने किया कमाल

जैसन रॉय (64) की शानदार पारी और आदिल राशिद (4/35) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां अमीरात ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1

IANS News
By IANS News July 21, 2021 • 13:09 PM
Cricket Image for ENG vs PAK: तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीती सीरीज, इन दो खिलाड
Cricket Image for ENG vs PAK: तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीती सीरीज, इन दो खिलाड (Image Source: Google)
Advertisement

ENG vs PAK: जैसन रॉय (64) की शानदार पारी और आदिल राशिद (4/35) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां अमीरात ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 76 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जैसन के 36 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, हसन अली, उस्मान कादिर और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम में जैसन के अलावा डेविड मलान ने 31, जोस बटलर ने 21 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 21 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी में रिजवान के अलावा फखर जमान ने 24, सोहेब मकसूद ने 13 और कप्तान बाबर आजम ने 11 रन बनाए जबकि हसन अली ने नाबाद 15 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल के अलावा मोइन अली ने एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement