Advertisement

'अगर विराट कोहली अंग्रेज होते तो, मैं उन पर कभी प्रेशर ना डालता '

विराट कोहली को लेकर जो बात इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने कही है उसे हर भारतीय फैन को सुननी चाहिए।

Advertisement
Cricket Image for 'अगर विराट कोहली अंग्रेज होते तो, मैं उन पर कभी प्रेशर ना डालता '
Cricket Image for 'अगर विराट कोहली अंग्रेज होते तो, मैं उन पर कभी प्रेशर ना डालता ' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 11, 2022 • 06:54 PM

इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया बेशक अच्छा कर रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है औऱ बाहर से मीडिया और क्रिकेट पंडित जो दबाव उन पर डाल रहे हैं वो अलग। ऐसे में कई दिग्गज तो कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं और अगर आप भी ऐसा ही सोचते हो तो आपको इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान की बातों को गौर से सुनना चाहिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 11, 2022 • 06:54 PM

स्वान ने कहा है कि अगर विराट कोहली अंग्रेजी होते, तो वो लोगों से विराट पर दबाव हटाने के लिए कहते। उन्होंने कहा है कि लोगों को अनावश्यक दबाव डालने के बजाय 33 वर्षीय खिलाड़ी को प्रदर्शन करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर फैंस उन्हें टीम में नहीं चाहते हैं तो वो या तो उन पर दबाव बनाना जारी रख सकते हैं, या वो कोहली का साथ देकर उस पर दबाव ना बनाएं।

Trending

सोनी स्पोर्ट्स पर बोलते हुए स्वान ने कहा, “हो सकता है कि जब आपके पास उनके जैसा अच्छा खिलाड़ी हो, अगर वो अंग्रेज होता और मैं अंग्रेजी मीडिया में होता, तो मैं कहता कि अरे, हमें उस पर दबाव नहीं डालना है, हमें अपने स्टार से दबाव हटाने की जरूरत है ताकि वो अच्छे से खेल सके ना कि उस पर अधिक अनुचित दबाव डाला जाए।"

आगे बोलते हुए स्वान ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में, आप फैंस और मीडिया के दबाव को महसूस करेंगे लेकिन या तो आप अपने खिलाड़ियों के लिए इसे आसान बना सकते हैं या आप इसे कठिन बना सकते हैं। यदि आप विराट कोहली को अपनी टीम में नहीं चाहते हैं, तो हर तरह से दबाव बनाते रहें या यदि आप अपने स्टार को महत्व देते हैं, तो उस पर दबाव ना डालें।"

वहीं जडेजा ने भी स्वान का साथ देते हुए कहा, “आप जानते हैं कि कोहली में सबसे अच्छा क्या है, इस समय आप शायद विराट कोहली का सबसे खराब दौर देख रहे हैं। यहां से वो केवल बेहतर होगा, मैं स्वान के साथ हूं, उस पर अधिक दबाव डालने के बजाय उस पर से दबाव हटाओ।”

Advertisement

Advertisement