इयोन मोर्गन ने तोड़ा धोनी और अफगान का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बने
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोर्गन ने
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोर्गन ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस मुकाबले को मिलाकर मोर्गन ने कुल 68 मैचों मे इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें 43वीं जीत मिली है। उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान के असगर अफगान और भारत के एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा।
Trending
अफगान ने 52 टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी की थी, जिसमें 42 मुकाबले में जीत मिली थी। वहीं धोनी ने 72 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें कुल 42 जीत दर्ज हैं।
Eoin Morgan is now on top of this list...
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) November 1, 2021
. #ENGvSL #T20Worldcup pic.twitter.com/SNI0FVix8e
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह सुपर 12 राउंड में इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत है, इसके साथ की उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मुकाबले से मोर्गन ने फॉर्म में भी वापसी की। इंग्लिश कप्तान ने 36 गेंदों की सामना करते हुए एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली।