Mitchell Santner and Jacob Duffy Record: ऑकलैंड टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही न्यूजीलैंड को 7 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन कप्तान मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने 10वें विकेट के लिए ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो अब तक किसी फुल मेंबर टीम के बल्लेबाज़ नहीं कर पाए थे। दोनों ने मिलकर 50 रनों की नाबाद साझेदारी की और इतिहास में नाम दर्ज करा लिया।
ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में बुधवार(5 नवंबर) को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराया। वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान शाई होप, रॉस्टन चेज़ और जायडेन सील्स का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल (33 रन, 23 गेंद) और रॉस्टन चेज़ (28 रन, 27 गेंद) ने भी अहम पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 48 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। टिम रॉबिन्सन ने 21 गेंदों पर 27 रन और डेवोन कॉनवे ने 13 रन बनाए।