Everest Premier League: नेपाल में चल रही एवरेस्ट प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देखकर आंखे तृप्त हो जाएंगी। भुवन कार्की नाम के नेपाली खिलाड़ी ने एक पल के लिए घड़ी को घुमा दिया और साउथ अफ्रीकी फील्डर जोंटी रोड्स की याद दिला दी। जोंटी रोड्स जिन्होंने हवा में उड़कर इंजमाम-उल-हक को रनआउट किया था ठीक वैसा ही इस नेपाली खिलाड़ी ने किया है।
फाइनल में पहुंचने के लिए प्लेऑफ मैच में भराहवा ग्लेडियेटर्स और पोखरा राइनोस के बीच खेले गए मैच के दौरान यह वाक्या हुआ था। पोखरा राइनोस द्वारा 120 रनों का लक्ष्य देने के बाद ग्लेडियेटर्स ने एक अच्छी शुरुआत की, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार रिचर्ड लेवी और ऋत गौतम क्रीज पर थे।
रन इस गति से नहीं बन रहे थे जिस गति से बनना चाहिए था। दोनों खिलाड़ी रनों के लिए बेताब दिखे और इस प्रक्रिया में मिक्सअप हो गया। इस दौरान फील्डर भुवन कार्की को अपने अंदर के जोंटी रोड्स को बाहर निकालने का मौका मिल गया और उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रिचर्ड लेवी को ही रन आउट कर दिया।
Jonty Rhodes-esque stuff from a young Nepalese player! @JontyRhodes8 @MichaelVaughan @KP24 @Brad_Hogg @cricketaakash @bhogleharsha @StarSportsIndia @scottbstyris #selectdugout #ipl2021 #eplt20 #nepal
— Atul Baral(@Atul_Baral33) October 7, 2021
: @eplt20official OSR Sports pic.twitter.com/IrOCICWwMC