IPL 10: रैना ने इसे दिया गुजरात की शानदार जीत का श्रेय
कोलकाता, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि इस जीत में सबकी बराबर भागीदारी है। लायंस को
कोलकाता, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि इस जीत में सबकी बराबर भागीदारी है।
लायंस को रैना ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर जीत दिलाई। 84 रन बनाने वाले रैना ने 46 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह कोलकाता के खिलाफ दो मैचों में उसके घर में लायंस की पहली जीत है।
Trending
मैच के बाद रैना ने कहा, "यह मैच हमारे लिए काफी अहम था। हमने अच्छी गेंदबाजी की। यह सबके प्रयासों से मिली जीत है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
रैना ने कहा कि मध्यक्रम में जब लगातार विकेट गिरने लगे तो उनके लिए विकेट पर बने रहना जरूरी हो गया था। रैना बोले,"मेरे लिए विकेट पर बने रहना जरूरी था। साथ ही मुझे संयम भी बरतना था। हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है लेकिन गेंदबाजी में हमें सुधार की जरूरत है। शुरूआती छह ओवरों में हमने काफी रन लुटाए और इसे रोकना होगा।"
रैना ने कहा कि अगर उनकी टीम को शीर्ष पर जाना है तो फिर उसे अपनी गलतियों को कम करना होगा।