Advertisement
Advertisement
Advertisement

5th T20I: एविन लुईस ने तूफानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त, वेस्टइंडीज ने 4-1 से जीती सीरीज

एविन लुईस (Evin Lewis) की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत

IANS News
By IANS News July 17, 2021 • 13:05 PM
Cricket Image for 5th T20I: एविन लुईस ने तूफानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त, वेस्टइंडीज ने 4-1
Cricket Image for 5th T20I: एविन लुईस ने तूफानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त, वेस्टइंडीज ने 4-1 (Image Source: Google)
Advertisement

एविन लुईस (Evin Lewis) की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लुईस के 34 गेंदों पर चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 79 रन के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाए।

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हेडन वाल्श को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 34, मिशेल मार्श ने 30, मैथ्यू वेड ने 26, मोएसिस हेनरिक्स ने 21और एंड्रयू टाई ने 15 रन बनाए, जबकि मिशेल स्वीपसन 14 और जोश हेजलवुड 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, वेस्टइंडीज की पारी में लुईस के अलावा निकोलस पूरन ने 31, क्रिस गेल ने 21, लेंडल सिमंस ने 21 और आंद्रे फ्लेचर ने 12 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टाई ने तीन विकेट लिए जबकि एडम जम्पा और मार्श को दो-दो विकेट तथा स्वीपसन को एक विकेट मिला।
 


Cricket Scorecard

Advertisement