Advertisement

केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के मुद्दे पर एलिस्टर कुक ने खोला बड़ा राज

लंदन, 8 फरवरी | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 2014 में केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे खेदजनक करार दिया है। पीटरसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से एशेज श्रृंखला

Advertisement
केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के मुद्दे पर एलिस्टर कुक ने खोला बड़ा राज
केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के मुद्दे पर एलिस्टर कुक ने खोला बड़ा राज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 08:00 PM

लंदन, 8 फरवरी | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 2014 में केविन पीटरसन को टीम से हटाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे खेदजनक करार दिया है। पीटरसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से एशेज श्रृंखला हारने के बाद टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने 'विश्वास का भारी संकट' बताकर टीम से बाहर निकाल दिया था। 

कप्तानी छोड़ने के बाद कुक ने इस विवाद का जिम्मेदार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को ठहराते हुए कहा कि इस विवाद को सही तरीके से संभाला नहीं गया था।  डेलीमेल डॉट को डॉट यूके ने मंगलवार को कुक के हवाले से लिखा है, "काश, इसे अच्छे तरीके से संभाला गया होता। मेना मानना है कि इसे ईसीबी ने सही तरीके से नहीं संभाला। मैं जानता हूं कि सभी की निगाह में मैं खटक रहा था। हर किसी का मानना था कि यह मेरा फैसला था। मैंने अकारण ही सारे हमले झेले।" बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि ईसीबी ने उस दौरान मुझे थोड़ा नीचा दिखाया। उन्होंने सब कुछ मुझ पर थोप दिया। लेकिन, अब यह बीत चुका है।" कुक ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले को जिस तरह से संभाला गया उसका सभी को पछतावा है। जब एंड्रयू स्ट्रॉस बोर्ड में आए और यह फैसला लिया कि पीटरसन अब टीम में नहीं आएंगे, तब जाकर मामला थोड़ा आसान हुआ।"

कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कुक ने कहा, "मेरे लिए यह मुश्किल रहा लेकिन मैंने जितना सोचा था, उससे थोड़ा आसान रहा। सबसे मुश्किल बात मेरे लिए अपने आप से यह कहना रही कि यह अब जाने का समय है क्योंकि यह बेहतरीन जिम्मेदारी थी। लेकिन आसान इसलिए लगा क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपना काम कर चुका हूं।" विराट कोहली का आया बयान, बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से डरा इंडियन खेमा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 08:00 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement