भारत के स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काफी माहौल बना था। वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाने जाते हैं लेकिन, पाक के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी मिस्ट्री नदारद दिखी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इसी बात का सहारा लेते हुए वरुण चक्रवर्ती का मजाक उड़ाया है।
सलमान बट ने कहा, 'वरुण चक्रवर्ती भले ही मिस्ट्री बॉलर हों लेकिन वह हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं थे। पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल क्रिकेट बहुत खेलते हैं। पाकिस्तान में हर बच्चा स्ट्रीट क्रिकेट में खेलता है और इसी तरह की गेंदबाजी करता है जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक और अलग-अलग वेरिएशन आजमाते हैं।'
सलमान बट ने अजंता मेंडिस का उदाहरण देते हुए कहा, 'अपने करियर की शुरुआत में, श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भी मिस्ट्री से कई टीमों को परेशान किया था। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। कुछ वक्त बाद श्रीलंका ने उन्हें भारत के खिलाफ खिलाना बंद कर दिया। मिस्ट्री बॉलिंग में हमें कभी कोई मिस्ट्री नहीं दिखी क्योंकि हम इस तरह के गेंदबाजों को खेलते हुए ही बड़े हुए हैं।'