Advertisement

पाकिस्तान का हर बच्चा गली क्रिकेट में वरुण चक्रवर्ती जैसी गेंदबाजी खेलता है: सलमान बट्ट

भारत के स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काफी माहौल बना था। वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाने जाते हैं लेकिन, पाक के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी मिस्ट्री नदारद दिखी।

Advertisement
Cricket Image for Ex Pak Captain Salman Butt Slams Mystery Bowler Varun Chakaravarthy
Cricket Image for Ex Pak Captain Salman Butt Slams Mystery Bowler Varun Chakaravarthy (Salman Butt slams Varun Chakaravarthy)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 25, 2021 • 05:14 PM

भारत के स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काफी माहौल बना था। वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाने जाते हैं लेकिन, पाक के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी मिस्ट्री नदारद दिखी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इसी बात का सहारा लेते हुए वरुण चक्रवर्ती का मजाक उड़ाया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 25, 2021 • 05:14 PM

सलमान बट ने कहा, 'वरुण चक्रवर्ती भले ही मिस्ट्री बॉलर हों लेकिन वह हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं थे। पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल क्रिकेट बहुत खेलते हैं। पाकिस्तान में हर बच्चा स्ट्रीट क्रिकेट में खेलता है और इसी तरह की गेंदबाजी करता है जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक और अलग-अलग वेरिएशन आजमाते हैं।'

Trending

सलमान बट ने अजंता मेंडिस का उदाहरण देते हुए कहा, 'अपने करियर की शुरुआत में, श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भी मिस्ट्री से कई टीमों को परेशान किया था। लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। कुछ वक्त बाद श्रीलंका ने उन्हें भारत के खिलाफ खिलाना बंद कर दिया। मिस्ट्री बॉलिंग में हमें कभी कोई मिस्ट्री नहीं दिखी क्योंकि हम इस तरह के गेंदबाजों को खेलते हुए ही बड़े हुए हैं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सलमान बट ने अंत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फिर से वरुण चक्रवर्ती को खिलाएगा। अगर वे ऐसा करते हैं, तो उम्मीद है कि परिणाम फिर से एक जैसा ही होगा। वरुण जैसे किसी खिलाड़ी को देखकर ही पाकिस्तान के बल्लेबाज यह पता लगा सकते हैं कि गेंद अंदर आने वाली है या बाहर। भारतीय विश्लेषक कोई भी हो, शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि विश्व क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिन की शुरुआत करने वाले मेंडिस पाकिस्तान के खिलाफ बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए थे।'

Advertisement

Advertisement