साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज क्रिकेटर बना दिल्ली रणजी टीम का सलाहकार कोच
4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। दिल्ली रणजी टीम ने 2018-19 सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को सलाहकार कोच के तौर पर नियुक्त किया है। जबकि दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मनहास टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। दिल्ली रणजी टीम ने 2018-19 सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को सलाहकार कोच के तौर पर नियुक्त किया है। जबकि दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मनहास टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने पीटीआई से कहा, '' क्लूजनर 19 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी और देवधर ट्राफी । फरवरी 2019 में होने वाले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम के क्रिकेट सलाहकार होंगे।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
46 वर्षीय क्लूजनर ने 49 टेस्ट मैचों में 1906 रन बनाने के साथ-साथ 80 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़े औऱ उनका बेस्ट प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट रहा, जो उन्होंने भारत के खिलाफ ही किया था।
हालांकि वनडे में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्लूजनर ने 171 मैचों में 3576 रनों के साथ 192 विकेट हासिल किए। 1999 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्लूजनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुन गए थे।
South African Lance Klusener has been named Consultant Coach of the Delhi #RanjiTrophy team for the coming season. Incidentally, his 8/64 @ Kolkata in 1996 (his debut match) are the best figures by any visiting paceman in India also the 2nd best after Nathan Lyon's 8/50 in 2017.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 4, 2018