इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला पहलवान को देखा जा सकता है जो बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा से हूबहू मिलती-जुलती दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या प्रीति ज़िंटा ने WWE में डेब्यू कर लिया है।
हालांकि, ये दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में जो महिला दिख रही हैं, वो प्रीति ज़िंटा नहीं बल्कि आयरलैंड की रेसलर लायरा वाल्किरिया हैं। उनका चेहरा प्रीति ज़िंटा से काफी मिलता है, खासकर उनके डिंपल और मुस्कान की वजह से लोग भ्रमित हो गए। लायरा वाल्किरिया एक जानी-मानी WWE रेसलर हैं जो अपनी तेज-तर्रार मूव्स और रिंग में दमदार प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं।
वो पहली NXT नॉर्थ अमेरिकन विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और NXT UK की भी प्रतिभागी रही हैं। उनके शानदार तकनीकी खेल और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की खूब सराहना की जाती है। 2024 में WWE ड्राफ्ट के दौरान उन्हें RAW ब्रांड में शामिल किया गया। इसके बाद उन्होंने क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने डकोटा काई, ज़ोई स्टार्क और इयो स्काई जैसी मजबूत रेसलर्स को हराया और फाइनल तक पहुंचीं।