फाफ डु प्लेसिस का चौंकाने वाला बयान, एबी डीविलियर्स की साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी को लेकर कही ऐसी बा (Twitter)
20 नवंबर। साउथ अफीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने महान एबी डीविलियर्स की टीम साउथ अफ्रीकी में वापसी को लेकर एक खास बयान दिया है। मीडिया के सवालों में जब फाफ डु प्लेसी से पूछा गया कि क्या एबी डीविलियर्स टीम में वापस आना चाहेंगे तो क्या आप उनको टीम में रखेंगे।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
इस सवाल पर फाफ डु प्लेसी ने कहा कि क्यों नहीं, यदि एबी अपना मन बदल कर टीम में आना चाहेंगे तो हम उनका स्वागत पूरे दिल से करूंगा।