टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis T20 Century) ने शनिवार (21 जून) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के खिलाफ खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमं 6 चौके और 7 छक्के जड़े।
प्लेसिस पुरुष टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 40 साल 342 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 39 साल 208 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 शतक इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड ने 41 साल 65 दिन की उम्र में लगाया था। इंग्लैंड के ही ग्रीम हिक ने 41 साल 37 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट में शतक लगाया था।
Oldest batters to score a Men's T20 century:
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) June 21, 2025
41y 65d - Paul Collingwood (Durham) vs Worcestershire, 2017
41y 37d - Graeme Hick (Worcestershire) vs Northamptonshire, 2007
40y 342d - Faf du Plessis (TSK) vs SFU, 2025*#MLC2025