सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (76) की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर इस मैच में डु प्लेसिस का बल्ला नहीं चलता तो सीएसके की पारी 100 रन के भीतर भी सिमट सकती थी।
फाफ ने 55 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का भी लगाया जो 100 मीटर दूर जाकर गिरा। फाफ ने ये छक्का सीएसके की पारी के 19वें ओवर में जड़ा। अर्शदीप जो पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उनकी भी फाफ ने जमकर पिटाई की।
अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर की चौथी गेंद ओवरपिच डाल दी और फाफ ने इस गेंद पर विशालकाय छक्का जड़ दिया। इस छक्के को देखकर सीएसके के फैंस और उनका जगआउट खुशी से झूम उठा। वहीं, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रैना भी इस छक्के से प्रभावित दिखे।