Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : डु प्लेसिस ने जड़ा विशालकाय गगनचुंबी छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (76) की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर इस मैच में डु प्लेसिस का बल्ला नहीं चलता

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 07, 2021 • 18:19 PM
Cricket Image for VIDEO :  डु प्लेसिस ने जड़ा विशालकाय गगनचुंबी छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
Cricket Image for VIDEO : डु प्लेसिस ने जड़ा विशालकाय गगनचुंबी छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद (Image Source: Google)
Advertisement

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (76) की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर इस मैच में डु प्लेसिस का बल्ला नहीं चलता तो सीएसके की पारी 100 रन के भीतर भी सिमट सकती थी।

फाफ ने 55 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का भी लगाया जो 100 मीटर दूर जाकर गिरा। फाफ ने ये छक्का सीएसके की पारी के 19वें ओवर में जड़ा। अर्शदीप जो पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उनकी भी फाफ ने जमकर पिटाई की।

Trending


अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर की चौथी गेंद ओवरपिच डाल दी और फाफ ने इस गेंद पर विशालकाय छक्का जड़ दिया। इस छक्के को देखकर सीएसके के फैंस और उनका जगआउट खुशी से झूम उठा। वहीं, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रैना भी इस छक्के से प्रभावित दिखे।

यहां देखिए फाफ का 100 मीटर छक्का

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट मिला। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम 135 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement