ये है फाफ डु प्लेसिस 2.0, सिर्फ 20 गेंदों में ठोका पचासा; 34 गेंदों में सुपर किंग्स ने MI को हराया (Faf du Plessis)
SA20 2024 का 23वां मुकाबला एमआई केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच बीते सोमवार (29 जनवरी) को खेला गया था जिसमें सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस और ल्यूस डू प्लूय ने तूफानी पारी खेली। इस दौरान फाफ ने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोका।
34 गेंदों में सुपर किंग्स ने जीता मैच
दरअसल, ये मैच बारिश के कारण महज 8 ओवर का खेला गया था जिसमें एमआई केप टाउन ने कप्तान पोलार्ड (33) और रयान रिकेल्टन (23) की तूफानी पारी के दम पर 8 ओवर में 80 रन बनाए थे। बारिश के कारण डीएलएस विधि के तहत सुपर किंग्स को ये मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 98 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
#MICTvJSK
— Betway SA20 (@SA20_League) January 29, 2024
to @JSKSA20 Skipper, @faf1307 #Betway #SA20 #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/UpWQELkfjs