Advertisement

जीत के बाद साउथ अफ्रीका को लगा झटका,ICC ने फाफ डु प्लेसिस पर लगाया एक टेस्ट का बैन

7 जनवरी (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रविवार को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि धीमी ओवर गति के कारण डु प्लेसिस

Advertisement
Faf du Plessis
Faf du Plessis (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2019 • 08:09 AM

7 जनवरी (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रविवार को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि धीमी ओवर गति के कारण डु प्लेसिस पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और टीम के बाकी अन्य खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के 2.22.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2019 • 08:09 AM

डु प्लेसिस की टीम साउथ अफ्रीका को केपटाउन में पाकिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तय समय में एक ओवर कम गेंदबाजी करने का दोषी पाया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को नौ विकेट से जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। 

Also Read
आईसीसी ने डु प्लेसिस को 1 टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया

डु प्लेसिस को इससे पहले, 17 जनवरी 2018 में सेंचुरियन में भारत के साथ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। वह 12 महीने के दौरान दूसरी बार धीमी ओवर गति के दोषी पाए गए हैं इसलिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया है। 

इस प्रतिबंध के बाद डु प्लेसिस अब पाकिस्तान के साथ 11 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement