पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फखर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फखर ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनके तीन मैचों की इस सीरीज में 302 रन हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 193 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।
रिकी पोटिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 233 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने इस सीरीज में ही 228 रन बनाए हैं। बाबर ने इस आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए।