Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs PAK: फखर जमान ने रच डाला इतिहास, रिकी पोटिंग का 15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फखर साउथ अफ्रीका...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 07, 2021 • 19:43 PM
Cricket Image for SA vs PAK: फखर जमान ने रच डाला इतिहास, रिकी पोटिंग का 15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध
Cricket Image for SA vs PAK: फखर जमान ने रच डाला इतिहास, रिकी पोटिंग का 15 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फखर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

फखर ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनके तीन मैचों की इस सीरीज में 302 रन हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 193 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।

Trending


रिकी पोटिंग ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 233 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने इस सीरीज में ही 228 रन बनाए हैं। बाबर ने इस आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। 

फखर वनडे करियर के 49वें औऱ 50वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फखर ने 193 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। 

जून 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही वनडे में डेब्यू करने वाले फखर ने 50 मैच में 49.17 की औसत से 2262 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement