ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां लाहौर में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ दिए।
हालांकि, जैसे ही मोहम्मद रिजवान के रूप में पहला विकेट गिरा उसके बाद फखर ज़मान बल्लेबाज़ी के लिए आए और पहली ही बॉल पर उन्होंने जो किया उसने पाकिस्तानी फैंस को हैरान करके रख दिया। फखर ने क्रिस ग्रीन की पहली ही गेंद पर आगे निकलकर हवा में शॉट खेला लेकिन वो शॉट सीधा आरोन फिंच के हाथों में चला गया।
पहली ही बॉल पर जिस तरह से फखर आउट हुए उससे वो खुद भी नाखुश थे और 10 सेकेंड तक वो एक ही जगह पर खड़े रहे और नाखुश होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस फखर ज़मान को काफी फटकार भी लगा रहे हैं।
2 in 2 for Green as Fakhar falls. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/xugoGno04k
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022