आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस दौरान बेशक मैच के हीरो शोएब मलिक (26) और आसिफ अली (27) रहे हों लेकिन फख़र जमान ने भी एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस का दिल लूट लिया। ईश सोढ़ी की गेंद पर लगाया गया ये छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा जिसके चलते अंपायर को दूसरी गेंद मंगवानी पड़ी।
सोढ़ी पाकिस्तानी पारी का 9वां ओवर कर रहे थे और सामने फख़र जमान बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को सोढ़ी ने थोड़ी सी हवा दी और ये बिल्कुल फख़र के पाले में जा गिरी, फख़र ने इस गेंद को बिल्कुल अच्छे से मिडल किया और गेंद को स्टेडियम से बाहर मार गिराया।