पाकिस्तान को तगड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले फखर जमान हुए Champions Trophy से बाह (Image Source: Twitter)
Fakhar Zaman Ruled Out: भारत के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मैच की दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए चौका रोकने के दौरान फखर चोटिल हुई, जिसके बाद वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए। टेस्ट के बाद छाती की मांसपेशियों में दर्द की बात सामने आई। बल्लेबाजी के दौरान भी फखर ओपनिंग के लिए नहीं उतरे, नंबर 4 पर उन्होंने 41 गेंदों मे 24 रन की पारी खेली।