VIDEO: कुर्सियों से नीचे गिरा दर्शक, पकड़ रहा था लियाम लिविंगस्टोन के लंबे छक्के का कैच
द हंड्रेड के 31 वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जस का सामना बर्मिंघम फोईनिक्स के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। मैच में कुल 22 छक्के लगे जिसमें बर्मिंघम की ओर
द हंड्रेड के 31 वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जस का सामना बर्मिंघम फोईनिक्स के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली।
मैच में कुल 22 छक्के लगे जिसमें बर्मिंघम की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अकेले 10 छक्के जमा दिए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्कों के अलावा 3 चौके भी शामिल थे।
Trending
इस दौरान लिविंगस्टोन ने एक छक्का जड़ा जो पेविलियन में बैठे दर्शकों के बीच गई और इस बीच जब एक दर्शक ने अपनी कुर्सी छोड़ कैच लपकने की कोशिश की तब वो अपने आप को काबू नहीं कर पाया और कुर्सी से गिर गया।
शख्स को लगा कि वो कैच को बेहतरीन ढंग से पकड़ लेगा। गेंद उसके पास ही जार रही थी और लेकिन हाथ में गेंद के आते ही वो लड़खड़ा गया और कई कुर्सियों से होते हुए नीचे जा गिरा।
Great night of entertainment again in #TheHundred
— Tom Hyland (@TomHyland4) August 17, 2021
Only thing better than all of Liam Livingstone’s sixes have been the crowd catches at Headingley. Catch of the night here pic.twitter.com/6oTte47nxp
नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की टीम ने लक्ष्य को फिन एलन (42 रन) और लियाम लिविंगस्टोन(92 रन) की पारी की बदौलत 74 गेंदों में पूरा कर लिया।