Fan falls over empty seats while catching Livingstone's massive six- VIDEO (Image Source: Google)
द हंड्रेड के 31 वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जस का सामना बर्मिंघम फोईनिक्स के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली।
मैच में कुल 22 छक्के लगे जिसमें बर्मिंघम की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अकेले 10 छक्के जमा दिए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 छक्कों के अलावा 3 चौके भी शामिल थे।
इस दौरान लिविंगस्टोन ने एक छक्का जड़ा जो पेविलियन में बैठे दर्शकों के बीच गई और इस बीच जब एक दर्शक ने अपनी कुर्सी छोड़ कैच लपकने की कोशिश की तब वो अपने आप को काबू नहीं कर पाया और कुर्सी से गिर गया।