Cricket Image for 'कब तक होती रहेगी डेविड मलान की बेज्जती', पूरन के 0 पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में निकोलस पूरन पंजाब किंग्स की कमज़ोरी बनते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए और अब सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठाई जा रही है।
इस मैच में शून्य पर आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने अपने नाम आईपीएल के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली और इस सीज़न में चौथी बार शू्न्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अब फैंस पूरन की जगह डेविड मलान को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।ॉ
एकतरफ फैंस निकोलस पूरन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, डेविड मलान को पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग और भी तेज़ हो गई है। एक फैन ने मलान का समर्थन करते हुए लिखा कि मलान की बेइज्जती कब तक होती रहेगी।