WATCH: दिल्ली मेट्रो में गूंजे आरसीबी और एलिस पेरी के नारे, WPL फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस ने मनाया जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने एलिस पेरी के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी फाइनल में पहुंच गई जहां उनका मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
आरसीबी की जीत के बाद, स्टेडियम से लौटते समय दिल्ली मेट्रो में आरसीबी के फैंस की खुशी देखने लायक थी। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में आरसीबी फैंस अपनी टीम और स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी के नाम का नारा लगा रहे हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
'Perry, Perry' and 'RCB, RCB' chants in the metro in Delhi.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2024
- RCB is a brand...!!! pic.twitter.com/YUrsBBAtTh
ये एलिस पेरी का ही ऑलराउंड प्रदर्शन था जिसके चलते आरसीबी फाइनल में पहुंचने में सफल रही। इस मैच में पेरी ने बल्ले से 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और उसके बाद गेंद से किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट भी चटकाया। उन्हें उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Also Read: Live Score
इस एलिमिनेटर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन का स्कोर टांगा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। अमेलिया केर ने 25 गेंद में 2 चौको की मदद से 27* रन बनाये। नट साइवर-ब्रंट ने 17 गेंद में 4 चौको की मदद से 23 रन का योगदान दिया। यास्तिका भाटिया ने 27 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाये। हरमनप्रीत और अमेलिया ने चौथे विकेट के लिए 52 (44) रन की साझेदारी निभाई। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट श्रेयंका पाटिल ने हासिल किये।