Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final : देखिए वो पल, जब फैंस के लिए एकदम से वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए

न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के छठे और आखिरी दिन बुधवार को भारतीय पारी लड़खड़ा गई और उसने लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 130

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 23, 2021 • 17:51 PM
Cricket Image for WTC Final : देखिए वो पल, जब फैंस के लिए एकदम से वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए
Cricket Image for WTC Final : देखिए वो पल, जब फैंस के लिए एकदम से वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के छठे और आखिरी दिन बुधवार को भारतीय पारी लड़खड़ा गई और उसने लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 130 रन बनाए। टीम इंडिया ने हालांकि अबतक 98 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 

भारत ने कोहली और पुजारा का विकेट जल्दी गंवा दिया था। ये दोनों ही जैमीसन का शिकार बने। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिर पंत के साथ साझेदारी जमाई लेकिन यह साझेदारी कुछ बड़ा रूप लेती उससे पहले ही बोल्ट ने रहाणे को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। रहाणे ने 40 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।

Trending


जब भारत ने रहाणे का विकेट गंवाया, तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा जिसमें स्टेडियम में मौजूदा फैंस कुछ सेकिंड के अंदर ही दो अलग-अलग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जिस गेंद पर रहाणे आउट हुए उससे पहले फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन जैसे ही रहाणे आउट होते हैं इन फैंस के चेहरे मायूसी में बदल जाते हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन 249 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 32 रनों की बढ़त ली थी। बारिश के कारण दो दिनों का खेल पूरी तरह धुल गया था जिसके कारण आज रिजर्व डे रखा गया। लंच तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 48 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 28 रन और रवींद्र जडेजा 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement