एक लंबे समय के बाद फैंस इंतज़ार कर रहे थे कि उन्हें टी-20 फॉर्मैट में मोहम्मद शमी भी खेलते हुए दिखेंगे लेकिन अब उनका इंतज़ार लंबा होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज से वो बाहर हो चुके हैं। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही शमी कोविड वायरस की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। शमी ने आखिरी बार पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारत के लिए किसी टी 20 में भाग लिया था।
उसके बाद से ही शमी को सभी टी 20 मैचों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन जब युवा गेंदबाज़ भी असर छोड़ने में असफल रहे तो उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिर से चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उनका कोविड पॉज़ीटिव आना टीम इंडिया के प्लान्स को भी झटका दे सकता है। वहीं, शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर उमेश यादव को टीम में शामिल कर लिया है।
जहां शमी ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल नवंबर में खेला था, वहीं उमेश 2019 के बाद से नीली जर्सी में खेलते हुए नहीं दिखे हैं। यादव ने आखिरी बार लगभग चार साल पहले एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और अब एक बार फिर से वो टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, यादव की सेलेक्शन फैंस की समझ में बिल्कुल भी नहीं आ रही है और वो रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।