Ravi Shastri: मशहूर कमेंटेटर और भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ एक सवाल जवाब का सेशन किया था, जिसके दौरान उन्होंने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री के कुछ जवाब वायरल हो रहे हैं जो कि फैंस का काफी पसंद आ रहे हैं।
रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्होंने ऐसा ही किया। एक यूजर ने रवि शास्त्री से सवाल करते हुए पूछा था कि वह विराट और रोहित में से किसे चुनना चाहेंगे। तो इस यूजर के सवाल पर शास्त्री ने बेहद ही मजाकियां ढंग में जवाब दिया और कहा, ' उसे जिसकी भी पार्टी में ज्यादा मजे हैं।'
इस सवाल जवाब के सेशन के बीच एक यूजर ने पूर्व हेड कोच का एक फोटो बनाकर पोस्ट किया। जिस पर यूजर ने लिखा, सर 2 घंटे लगाकर आपका ये स्केच बनाया है प्लीज जवाब दें। शास्त्री ने इस पर भी रिएक्ट किया और कहा, 'भाई प्लीज इसे मिटा भी दे।' बता दें कि दोनों ही फैन और सेलेब की जोड़ी ने एक दूसरे को मज़ेदार रिप्लाई किया हैं।
Sir pick one, Rohit or Kohli? #AskRavi
— Raghav (@dukhlord) May 20, 2022