इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीज़न की शुरुआत आज यानि 22 मार्च से होने वाली है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी और इस सीजन की शुरुआत से पहले ही फैंस लखनऊ सुपरजायंट्स के पीछे पड़ गए हैं।
दरअसल, हुआ ये कि कुछ दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने साउथ अफ्रीका के स्टार डेविड मिलर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और यही वीडियो लखनऊ के लिए मुसीबत बन गया। इस वायरल वीडियो में मिलर से उनके सबसे बड़े हार्टब्रेक के बारे में पूछा गया और विकल्प में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में मिली भारत के हाथों हार भी दिया गया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो की आलोचना की है और कहा है कि लखनऊ की फ्रेंचाईजी को ये वीडियो नहीं बनाना चाहिए था। एलएसजी को अपनी ही फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी के साथ ऐसा वीडियो बनाने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। एक यूजर ने फ्रेंचाईजी को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया, "इस फ्रैंचाइजी ने क्लिक के लिए खिलाड़ी के भावनात्मक संघर्ष का इस्तेमाल करके सीमा पार कर दी है। ये मनोरंजन नहीं, शोषण है। खिलाड़ी के लिए कोई सम्मान नहीं है और इस तरह के व्यवहार को कभी भी बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।"
This is pathetic, to say the least. These are sacred emotions of grief and loss, which Miller has felt in the past. How was this monstrosity approved by the Social Media Team of @LucknowIPL ?
— Khalid Baig (@KhalidBaig85) March 21, 2025
I am sorry that @DavidMillerSA12 had to go through, whether willingly or unwillingly! https://t.co/TNB9FVPjyl